Friday, April 25

Israel Hamas War: इजरायल-हमास के बीच कब खत्म होगा युद्ध? गाजा में एयर स्ट्राइक में 66 लोग की मौत, सैकड़ों घायल

इजरायल और हमास के बीच युद्ध खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। इजरायल ने गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर कई हवाई हमले किए हैं। 19 जनवरी को युद्धविराम के बाद यह पहला बड़ा सैन्य अभियान है। गाजा शहर में हुए कई हमलों में 66 लोग की मौत और 150 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने सैन्य कार्रवाई को उचित ठहराया है। उन्होंने कहा हमास द्वारा हमारे बंधकों को रिहा करने से बार-बार इनकार करने के बाद सैन्य कार्रवाई किया गया है।

नेतन्याहू के कार्यालय ने बताया कि आईडीएफ पूरे गाजा पट्टी में हमास लड़ाकू संगठन के ठिकानों पर हमले किया है। निर्धारित युद्ध का उद्देश्यों हासिल करना, जिसमें हमारे सभी बंधकों, जीवित और मृत की रिहाई शामिल है।

गौरतलब है कि गाजा में 7 अक्टूबर 2023 को युद्ध उस समय शुरू हुआ था, जब हमास ने दक्षिणी इजरायल पर हमला किया था। इस हमले में लगभग 1,200 लोग मारे गए थे, जिनमें ज्यादातर इजरायल के नागरिक थे। जिसके बाद 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था।