Friday, March 14

Elon Musk: आसमान में एलन मस्क का सपना टूटा, स्पेसएक्स का स्टारशिप रॉकेट लॉन्च के बाद फटा

दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक एलन मस्क को फिर झटका लगा है। उनकी कंपनी स्पेसएक्स ने स्टारशिप रॉकेट लॉन्च किया था, जो लॉन्च के कुछ मिनट बाद ही अंतरिक्ष से संपर्क खत्म गया। खबरों के मुताबिक, इसके बाद रॉकेट आसमान में ही फट गया और ये मलबे में बदल गया।

इस घटना के बाद दक्षिण फ्लोरिडा और बहामास के पास आसमान में आग के मलबे और कुछ लकीरें दिखाई दी। स्पेसएक्स का कहना है कि लॉन्च के बाद इसके इंजन बंद हो गए। जिसके बाद रॉकेट अंतरिक्ष में बेकाबू होकर इधर उधर घुमने लगा। इसके बाद दक्षिण फ्लोरिडा और बहामास के पास शाम में आसमान में आग के गोले जैसा मलबा गिरता देखा गया है।

स्टारशिप कंपनी को बीते दो महीने में यह दूसरा झटका लगा है। इसे पहले जनवरी में भी कंपनी का लॉन्च असफल होकर रॉकेट मलबा बन गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *