Thursday, March 13

Champions Trophy: न्यूजीलैंड को फिर सताने लगा भारतीय गेंदबाजों का डर, स्पिनर्स को लेकर ये बनाया प्लान

ICC चैम्पियंस ट्रॉफी में फाइनल का मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। फाइलन में भारत और न्यूजीलैंड एक बार फिर आमने सामने हैं। भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर और न्यूजीलैंड ने दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका पर 50 रनों से हराकर फाइनल में पहुंचे हैं।

फाइनल मैच का मुकाबला 9 मार्च को भारतीय समय के अनुसार दोपहर 2.30 बजे से खेला जाएगा। ये मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

भारत की ओरे स मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 5 विकेट झटके थेष वहीं कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा ने भी अपने बॉल से कहर बरपाया था। भारतीय टीम में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 चार स्पिनर्स के साथ उतरी थी, जो भारत के लिए सफल रहा था।

अब न्यूजीलैंड की टीम को एक बार फिर फाइनल मैच में भारतीय स्पिनर्स का खौफ सताने लगा है। ऐसा माना जा रहा है कि फाइनल में भी भारतीय टीम चार स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। ऐसे में कीवी टीम भारतीय स्पिनर्स का तोड़ ढूढने में जुट गई है। न्यूजीलैंड टीम फाइनल में 5 स्पिनर्स के साथ उतर सकती है। न्यूजीलैंड की टीम में चैपमैन के अलावा कप्तान मिचेल सेंटनर, माइकल ब्रेसवेल, रचिन रवींद्र और ग्लेन फिलिप्स के नाम शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *