
मीटू मामले में अभिनेत्री तनुश्री दत्ता को झटका लगा है। मुंबई की एक कोर्ट ने अभिनेता नाना पाटेकर का राहत दी है। कोर्ट ने मीटू आरोपों का संज्ञान लेने से इनकार किया है।
दरअसल कोर्ट ने पुलिस की ओर दी गई जांच रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए पाया कि जिस आधार पर अभिनत्री ने शिकायत की है और पुलिस ने उसमें जो रिपोर्ट कोर्ट को सौंपी है। उसके आधार पर किसी के खिलाफ कोई भी केस नहीं चलाया जा सकता। कोर्ट ने शिकायत को खारिज कर दिया है।
मामला क्या है?
अक्टूबर 2018 में दायर अपनी शिकायत में अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर गंभीर आरोप लगाया था। उन्हों कहा था कि फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर एक गाने की शूटिंग के दौरान उनके साथ उत्पीड़न किया गया। जिय समय यह मुद्दा उठाया गया था कि उस समय बवाल मच गया था। पुलिस ने इस मामले की जांच की। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि FIR झूठी पाई गई।