
पाकिस्तान से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अलगाववादी उग्रवादियों ने एक यात्री ट्रेन पर गोलीबारी करने का मामला सामने आया है। जिस ट्रेन को निशाना बनाया है, वो जाफर एक्सप्रेस की 9 बोगियों में करीब 400 यात्री सवार थे। यह ट्रेन दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान के क्वेटा से पेशावर पहुचंने वाली थी, तभी उस ट्रेन को निशाना बनाया गया है। खबरों के मुताबिक, इस हमले ट्रेन चालक की घायल होने की खबर है।
इस घटना की उग्रवादी अलगाववादी समूह बलूच लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली है। बीएलए ने कहा कि उन्होंने ट्रेन से सुरक्षा बलों सहित लोगों को बंधक बनाया है। बीएलए का दावा है कि उसने 100 से ज्यादा लोगों को बंधक बनाया है। उसके ऑपरेशन में 6 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं।
गौरतलब है कि बलूचिस्तान की आजादी के लिए बीएलए काफी दिनों से बवाल कर रहा है। यह कई जातीय विद्रोही समूहों में से एक है। जिसने दशकों से पाकिस्तान सरकार से लड़ाई ले रखा है।