Thursday, March 13

Farmer Rain: देश में आने वाली नई आफत से किसान परेशान, मौसम इन राज्यों में बरपाएगा कहर

देश में आने वाली नई आफत से किसान परेशान है। खेतों में इस समय गेहूं की फसल तैयार होकर खड़ी है। इस बीच मौसम विभाग के अलर्ट ने किसानों की टेंशन बढ़ाई है। मौसम विभाग के मुताबिक साइक्रोलन की वजह से हरियाणा, पंजाब, राजस्‍थान और यूपी में आज से बारिश होने की संभावना है। इतना ही नहीं बारिश के साथ ओले भी पड़ सकते हैं। मौसम विभाग के इस अलर्ट को लेकर किसान परेशान हैं।  

किसान अपनी फसल को देखकर खुश हैं लेकिन गेहूं कटाई को लेकर वक्‍त मौसम में हो रहे बदलाव पर किसान परेशान हैं।

राजस्‍थान से यूपी तक बारिश


मौसम विभाग के मुताबिक, 13 से 15 मार्च तक मौजूदा वेस्‍टर्न डिस्‍टर्बेंस जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बर्फबारी होने वाली है। राजस्थान, पंजाब, दिल्‍ली-एनसीआर, हरियाणा और उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश में बारिश होने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *