Saturday, March 15

Yuzvendra Chahal: भारतीय स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने छोड़ा देश का साथ! अब विदेश के लिए खेलेंगे

भारतीय स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने एक बड़ा फैसला ले लिया है। आईपीएल लीग खत्म होते ही वो विदेश के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। पिछले कुछ समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में दिखाई नहीं दे रहे हैं। चहल ने टीम इंडिया की ओर से आखिरी मैच 2023 में खेला था। अब आईपीए शुरू होने वाला है, यहां पर अपनी धारदार गेंदबाजी करते हुए नजए आएंगे। इससे पहले युजवेंद्र चहल ने फैसला लिया है कि इस लीग के खत्म होते ही वह विदेश के लिए क्रिकेट के लिए खेलेंगे।

चहल एक बार फिर इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप के लिए हिस्सा लेने जा रहे हैं। चहल 2025 सीजन में नॉर्थम्पटनशर के लिए खेलेंगे। बता दें कि वो इससे पहले भी इस टीम के लिए अपना खेल दिखा चुके हैं। उनका ये कॉन्ट्रैक्ट जून से शुरू होकर सीजन के अंत तक रहेगा। इससे पहले नॉर्थम्पटनशर को 4 मैचों में 21.10 की औसत से 19 चैंपियनशिप विकेट ले चुके हैं।

वहीं युजवेंद्र चहल ने नॉर्थम्पटनशर की ओर से खेलने को लेकर कहा कि मैंने पिछले सीजन में खुब आनंद लिया था अब मैं फिर से उस टीम का हिस्सा बनने के लिए इंतजार कर रहा हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *