
चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के नायक रहे भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने बड़ा बयान दिया है। वरुण चक्रवर्ती अब भी उस समय को नहीं भूल पाता, जब उन्हें खराब प्रदर्शन की वजह से धमकियां झेलनी पड़ी थी। वरुण चक्रवर्ती ने कहा कि वर्ल्ड कप में उन्हें खराब प्रदर्शन की वजह से काफी आलोचना सहनी पड़ी थी।
चक्रवर्ती ने पुरानी बातों को याद करते हुए कहा कि उन्हें T 20 वर्ल्ड कप 2021 में लचर प्रदर्शन के बाद धमकियां मिली थी। लोगों और फैंस ने उन्हें भारत नहीं आने के लिए धमकी दी थी। चक्रवती ने कहा कि जब वो एयरपोर्ट से घर लौट रहे थे तब लोगों ने बाइक से उनका पीछा किया था।
चक्रवर्ती ने कहा कि T20 वर्ल्ड कप 2021 वाला समय मेरे लिए कठिन था। मैं डिप्रेशन (अवसाद) चला गया में था। मुझे लग रहा था कि मैं अपने प्रदर्शन से न्याय नहीं कर पाया। मुझे एक भी विकेट नहीं लेने का मलाल हमेशा रहेगा। साल 2021 के बाद मैंने अपने आप में काफी बदलाव किया। मैंने काफी मेहनत किया और आज इसका नतीजा सबके सामने है।
वरुण चक्रवर्ती ने खुलासा करते हु कहा कि खराब प्रदर्शन फैंस को गुस्सा और भावुक करता है। इस समय चैंपियंस ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।