Sunday, April 27

Dhanashree Verma चहल से तलाक के बाद धनश्री वर्मा पहुंची इवेंट, पैप्स के सवाल पर मुस्कुरा कर इशारों में दिया जवाब ‘ना’

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का बीते दिनों तलाक की खबरें सुर्खियों में रही। अब धनश्री वर्मा ने तलाक के बाद पहली बार मुंबई में एक इवेंट में नजर आईं। इस दौरान पैपराजी ने तलाक पर पहला रिएक्शन लेना चाहा, लेकिन धनश्री ने कुछ भी कहने से मना कर दिया।

दरअसल, धनश्री अपना म्यूजिक वीडियो को प्रमोट करने के लिए एक इवेंट में आई थीं। वहां मौजूद पैप्स ने चहल से तलाक पर सवाल पूछा तो मुस्कुरा कर इशारों में ना कह दिया। फिर वो पैप्स से कही आप लोग गाना सुनो पहले। इस दौरान पैप्स भी धनश्री के गाने की तारीफ की।

बता दें कि चहल और धनश्री के तलाक़ पर 20 मार्च को मुहर लग गई। ये दोनों जोड़ी की राहें अब अलग हो चुकी है।