Saturday, April 26

Heat Wave: दिल्ली-NCR में गर्मी का कहर, पारा पहुंचा 41 के पार, इन 7 दिनों के लिए अलर्ट जारी

Heat Wave देश भर के कई हिस्सों में गर्मी ने अपना तांडव दिखाना शुरू कर दिया है। अप्रैल के महीने में ही मई, जून जैसी गर्मी देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि अप्रैल में ही पारा 41 डिग्री के पार पहुंच गया है।

मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट जारी करते हुए कहा कि दिल्ली एनसीआर में लोगों का सामना 4 से 5 दिनों तक लगातार हीट वेव से रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली समेत गाजियाबाद, आगरा, नोएडा, बुलंदशहर, मेरठ, मथुरा, हापुड़ तक इस हीट वेव का असर देखने को मिलने वाला है। मौसम विभाग ने कहा कि आने वाले इस सप्ताह में अधिकतम पारे में बढ़ोतरी दर्ज होने वाली है।

मौसम विभाग के मुताबिक, इन 7 दिनों में दिल्ली एनसीआर के लोगों का हीट वेव से सामना होने वाला है। इसके अलावा राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र के कुछ हिस्से भी हीट वेव का अलर्ट जारी हुआ है।