Thursday, April 24

बिहार के कई जिलों में बारिश, व्रजपात से 22 लोगों की मौत, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

बिहार में एक बार मौसम ने करवट ले ली है। राज्य के कई जिलों में बारिश हो रही है। साथ ही ओलावृष्टि और तेज हवाओं का असर देखने को मिल रहा है। वहीं वज्रपात और ठनका गिरने से 22 लोगों की जान गई है।

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा कि 10 से 13 अप्रैल तक उत्तर और पूर्वी बिहार के कई हिस्सों के लिए येलो अलर्ट है। इन जिलों में बारिश, ओलावृष्टि और व्रजपात देखने को मिलेगा।

मौसम विभाग के मुताबिक, किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और सुपौल समेत कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं, पटना, मधेपुरा, बांका जमुई, खगड़िया, जहानाबाद सहित राज्य के अन्य हिस्सों में भी वज्रपात और मेघगर्जन के साथ बारिश की संभावना है। वहीं राज्य के 8 जिलों में भारी वर्ष हो सकती है।

इस मौसमी बदलाव से किसान परेशान हैं। खेतों में रबी फसलें कटाई हो रही है। ओलावृष्टि और तेज बारिश से फसलों को नुकसान पहुंचने का डर है। वहीं मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम को देखते हुए किसान सावधानी बरतें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *