Monday, May 19

अभिनेता अर्जुन कपूर पर चढ़ा नया शौक, कहा- इस सपने को करना है पूरा

बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर का एक मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि अब उनका नया सपना ‘बाथरूम सिंगर’ बनना है। इस वीडियो में अर्जुन अपनी बहन अंशुला कपूर के साथ मस्ती भरे अंदाज़ में म्यूजिक और अपनी अजीबोगरीब प्लेलिस्ट को लेकर बात करते दिख रहे हैं।

अर्जुन ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, “इस प्लेलिस्ट का कोई एक स्टाइल नहीं है… बस जज्बात हैं। आपकी प्लेलिस्ट में इस समय सबसे अजीब गाने कौन से हैं?”

वीडियो में अर्जुन मुस्कुराते हुए कहते हैं, “मैंने तय किया है कि मैं बाथरूम सिंगर बनूंगा।”
इस पर उनकी बहन अंशुला चुटकी लेते हुए कहती हैं, “इस घर में हर साइज के पोर्टेबल स्पीकर हैं।”

अर्जुन अपनी प्लेलिस्ट स्क्रॉल करते हुए यह जानने की कोशिश करते हैं कि उन्होंने हाल ही में कौन सा पॉप सॉन्ग सुना था। इस दौरान वह हंसते हुए कहते हैं, “मेरा म्यूजिक कलेक्शन कितना अजीब है। मैं एक ऐसा गाना ढूंढ रहा हूं जो मैं सबको बता सकूं।”

आखिरकार उन्होंने बताया कि इन दिनों उनका फेवरेट गाना विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ का ‘आया रे तूफान’ है।

अंशुला इस पर कहती हैं कि अर्जुन की म्यूजिक पसंद का कोई ठिकाना नहीं है — कभी क्लासिक, कभी डांस, तो कभी इमोशनल गाने। उनकी प्लेलिस्ट हर मूड और हर जॉनर के गानों से भरी हुई है।

अर्जुन ने आगे बताया कि उनकी प्लेलिस्ट में पहले ‘गोरी है कलाइयां’ था, फिर ‘बेबी जॉन’ जैसे डांस ट्रैक, और फिर अचानक इमोशनल गाना ‘दूरियां’ भी आ गया, जो फिल्म ‘लव आजकल’ (2007) का है।

उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें इंटरनेशनल पॉप सिंगर्स दुआ लीपा और ब्रूनो मार्स के गाने भी बेहद पसंद हैं।

अर्जुन ने हंसते हुए कहा, “अगर मैंने अभी अपना फेवरेट गाना बताया तो आप सब हंसेंगे… लेकिन सच ये है कि इन दिनों मैं ‘मामा टोल्ड मी’ सुन रहा हूं, जो 2005 की फिल्म ‘एक अजनबी’ का एक जबरदस्त गाना है।”

इस पर अंशुला ने कहा कि अब अर्जुन को पुराने गानों में भी दिलचस्पी होने लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *