Thursday, March 13

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 15 लोगों की मौत, महाकुंभ जाने के लिए जमा हुई थी भीड़

दिल्ली से महाकुंभ जाने वालों के लिए एक दुखद खबर सामने आई है। देर रात नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 भगदड़ मड गई है। भगदड़ उस समय मच गई जब कथित तौर पर यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई। इस भगदड़ में कम से कम 15 लोगों की मारे जाने की खबर है। जबकि कई लोगों के घायल होनों की खबर है। बताया जा रहा है कि रेलवे ने तुरंत चार विशेष ट्रेनों की व्यवस्था कर प्लेटफॉर्म पर भीड़ का दबाव कम किया। रेलवे ने घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।

एलएनजेपी अस्पताल के मुख्य आपात चिकित्सा अधिकारी ने भगड़द में जान 15 लोगों के जान गंवाने की पुष्टी की है। इनमें 10 महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। कुछ घायलों को लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज भी ले जाया गया है।

इस घटना के बाद वैष्णव ने ‘एक्स’ पर लिखा, “नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर स्थिति नियंत्रण में है। अचानक हुई भीड़ को निकालने के लिए विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं।” रेलवे ने बताया कि घटना रात 9.30 बजे के आसपास की है। रेलवे ने बताया कि दोनों प्लेटफॉर्म पर भीड़ काफी अधिक थी, जिस कारण कुछ लोग बेहोश हो गए। इसके बाद भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।