Friday, March 14

हरियाणा के फतेहाबाद के BSNLग्राहकों के बल्ले-बल्ले, इस सुविधा के लिए नहीं देने होंगे पैसे

हरियाणा के फतेहाबाद के लोगों को मौज आ गई है। दरअसल भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL एक अच्छी खबर लेकर आई है। BSNL ने जिले में इंटरनेट फाइबर आधारित लाइव टीवी यानी आईएफटीवी सेवा की शुरुआत कर दी है। इस सुविधा के लिए ग्राहकों को एक भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ेगा।

सका ऐलान एजीएम रघवीर सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक के दौरान हुई। बैठक में यूजर्स को उनकी नई शुरू की गई सर्विस के संबंध में जागरूक करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीओ आत्मा राम, जेटीओ अशोक कुमार के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

एजीएम रघवीर सिंह ने बताया कि BSNL के उपभोक्ता अब 500 से अधिक लाइव चैनल का लाभ हाई डेफिनेशन एचडी के साथ बिना कोई अतिरिक्त पैसे दिए बिना मिलेगा।