
भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Song) की क्वीन अक्षरा सिंह आज कल फिर धूम मचा रही है। वह अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी गायकी से लोगों के दिलों में जगह बना रही है। इसी बीच उनका एक होली वाला एक गाना यूट्यूब पर धमाल मचा रखा है। जिसमें वह बेहद दिलकश अंदाज में लग रही है। इसका सीधा असर उनके फैंस पर हो रहा है, जो मदहोश हो रहे हैं।
दरअसल, अक्षरा सिंह का गाना ‘कंगना जोगीरा गावे’यूट्यूब पर छाया हुआ है। अक्षरा सिंह के इस गाने में उनका अंदाज देखकर हर कोई दिवाना हो रहा है। इस वीडियो में अक्षरा सिंह अलग-अलग रंग की साड़ियों में दिख रही हैं।
बता दें कि अक्षरा सिंह के इस गाने को टी-सीरीज हमार भोजपुरी नाम की यूट्यूब चैनल से शेयर किया गया है। अभी तक इस गाने को 1 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। होली आने वाली है, ऐसे में यह गाना उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है।