Friday, March 14

Google Pay: आप भी करते हैं UPI से पेंमेट तो अब देने होंगे पैसे, इन सर्विस पर लगेगा चार्ज

आप और हम समेत देश के अधिकांश लोग UPI के जरिए डिजिटल पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं। UPI ट्रांजैक्शन अब सिर्फ दुकानों पर भुगतान तक सीमित नहीं है, बल्कि बिजली, गैस, मोबाइल रिचार्ज समेत कई जरूरी सेवाओं का भुगतान भी आसानी से किया जा रहा है।

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, Google Pay ने कुछ सुधिओं के बदले पैसे लेना शुरू कर दिया है। जो पहले एकदम फ्री में था। अब लोगों को कुछ पेमेंट्स और ट्रांजैक्शंस पर अतिरिक्त पैसे देने पड़ सकते हैं। हालांकि, गूगल पे की तरफ से इस बदलाव को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं आई है।

इन सेवओं पर लग रही फीस

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, Google Pay ने बिजली और गैस बिल के भुगतान पर फीस लगानी शुरू कर दी है, लेकिन यह चार्ज सिर्फ क्रेडिट या डेबिट कार्ड से भुगतान करने देने होंगे। यानी अगर कोई यूजर अपने बैंक खाते से डायरेक्ट यूपीआई के जरिए भुगतान करता है, तो उसे यह शुल्क नहीं देना होगा।

इसके अलावा, मोबाइल रिचार्ज पर पहले से ही UPI कंपनियां ट्रांजैक्शन फीस वसूल रही हैं। Google pay, Phone Pay  और Paytm  जैसे प्लेटफॉर्म इस तरह के पेमेंट पर 0.5% से 1% तक का चार्ज ले रहे हैं, जिसके साथ जीएसटी भी जोड़ा जा रहा है।