Friday, March 14

Sourav Ganguly Accident: सौरव गांगुली बाल-बाल बचे, लारी ने काफिले को मारी टक्कर, प्रशंसकों को राहत की सांस

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) बाल-बाल बच गए हैं। उनका काफिला पश्चिम बंगाल (West Bengal) के पूर्वी बर्धमान जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। लेकिन किसी को चोट नहीं आई है। इस खबर आने के बाद सौरव गांगुली के प्रशंसकों को राहत मिली है।

पुलिस ने बताया कि हादसा दुर्गापुर एक्सप्रेसवे पर हुआ उस समय हुआ जब सौरव गांगुली कार में सफर कर रहे थे। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार से आ रही लॉरी ने उसे ओवरटेक किया। लॉरी के अचानक आने से गांगुली की कार के ड्राइवर को अचानक ब्रेक लगाने पड़े जिससे उनके पीछे आ रहे उनके काफिले की गाड़ियां आपस में टकरा गई।

पुलिस ने कहा, ‘‘एक वाहन गांगुली की कार से भी टकराया गया।’’ बता दें कि सौरव गांगुली बर्धवान यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे।