
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में रानी चटर्जी किस परिचय की मोहताज नहीं हैं। रानी चटर्जी की नई भोजपुरी फिल्म ‘प्रिया ब्यूटी पार्लर’ का ट्रेलर रिलीज होते ही बवाल मचाने लगाया है। इस ट्रेलर यूट्यूब पर छा गया है। इस ट्रेलर को 4 दिन में 1.4 मिलने से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस फिल्म में सास और बहू की मजेदार कहानी देखने को मिलने वाली है।
Rani Chatterjee की नई फिल्म ‘प्रिया ब्यूटी पार्लर’ में कहानी ये है कि ससुराल में ननद के सांवल रंग की वजह से रिश्ता नहीं हो पाता है। लेकिन रानी अच्छा मेकअप करने का हूनुर जानती है। इसलिए सासू मां से रानी चटर्जी ननद का मेकअप करने के लिए कहती है लेकिन वो इसके खिलाफ है।
रानी गांव में मेकअप में काफी नाम कमा लेती है, लेकिन घरवालों को पता नहीं चलता है। एक दिन इस राज से पर्दा हटता है। सास उस पर खूब भड़क जाती है और उसका काम भी बंद करवा देती है। इस दौरान रानी के पति का सड़क हादसे में घायल हो जाता है। जिसके बाद घर चलना मुश्किल हो जाता है। तब रानी अपने ससुर से इजाजत लेकर पार्लर खोलती है। लेकिन सासू मां इस पार्लर को बंद करने के लिए जुगाड़ लगती है और कामयाब भी हो जाती है। फिल्म का ट्रेलर देखने से लगता है फिल्म मजेदार है।