
चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) में आज भारत (Team India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच भिड़ंत होने वाला है। पाकिस्तान अपने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों हार चुका है। वहीं भारत ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ जीत के साथ आगाज किया है।
पाकिस्तान के लिए हालात ऐसे बने हैं कि अब उनके ऊपर बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच बाकिस्तान के खिलाड़ी भी चोटिक है। अकेले दम पर मैच का पासा पलटने वाले शानदार बल्लेबाज फखर जमान चोट की वजह से बाहर हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में अच्छी परीक्षा रही थी। जहां एक समय पर अक्षर हैट्रिक लेने वाले थे तो वहीं खतरनाक मोहम्मद शमी ने 5 विकेटलेकर कई रिकॉर्ड बना दिए। हालांकि विराट कोहली का सस्ते में आउट होना अब भी भारत के लिए चिंता का सबब है।
दुबई की धीमी पिच पाकिस्तान के लिए एक और इम्तिहान ले सकती है। पाकिस्तान के पास अबरार अहमद, सलमान आगा और खुशदिल शाह स्पिन के रूप में खेल रहे हैं। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ ज्यादा प्रभावी नहीं दिखे।
टॉस पर रहेगी नजर
दुबई की पिच पर एक बार फिर टॉस अहम होगा। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है, क्योंकि खेल बढ़ने पर पिच और धीमी होने की संभावना है। साथ ही साथ दुबई में जल्दी मैच शुरू होने की वजह से ओस का असर भी बेहद कम दिखाई देगा।
संभावित भारतीय खिलाड़ी
भारतीय टीम कोई बदलाव हो, इसकी संभावना बेहद कम है क्योंकि अर्शदीप सिंह की जगह मिले मौके को हर्षित राणा ने दोनों हाथों से लपका था।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जाडेजा, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
पाकिस्तान की संभावित खिलाड़ी
इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), सऊद शकील, सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, अबरार अहमद, हारिस रउफ