Friday, March 14

Champions Trophy:  ‘रन मशीन’ कोहली ने लगाया रिकॉर्ड की झड़ी, मैच जीतने के साथ कई रिकॉर्ड किए अपने नाम

चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली का खामोश बल्ला एक बार फिर चल गया है। ‘रन मशीन’ के नाम से मशहूर विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया है। उन्होंने अपने बल्ले बता दिया है कि उन्हें क्यों विश्व का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज कहा जाता है। विराट कोहली का बल्ला काफी समय से खामोश चल रहा था, उन्होंने अपनी लय पाकिस्तान के खिलाफ मैच पा लिया है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी में विराट कोहली का यह पहला शतक है।

विराट कोहली ने इस मैच में 111 गेंदों पर नाबाद 100 रन बनाए। पारी के दौरान विराट कोहली ने 7 चौके लगाए। विराट कोहली की इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया है। विराट कोहली की इस पारी कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।

विराट कोहली का रिकॉर्ड

कोहली वनडे क्रिकेट में 14 हजार रन बनाने वाले दूसरे भारतीय खिलाड़ी बने। पहले नंबर पर दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर हैं। इसी के साथ ही विराट कोहली ने ICC इवेंट में सचिन तेंदुलकर की 23 हाफ सेंचुरी के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। इससे रन मशीन कोहली ने विश्व कप 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में 50वां शतक जमाया था।

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए महामुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। पाकिस्तान ने 49.4 ओवर में 241 रन बनाए। टीम इंडिया ने इस को 42.3 ओवर में जीत लिया।