Friday, March 14

महाकुंभ: महाशिवरात्रि से पहले उमड़ा जनसैलाब, 144 वर्षों के अद्भुत संयोग का साक्षी बन रहे लोग

महाशिवरात्रि (Mahashivratri) से पहले महाकुंभ (Mahakumbh) में भारी भीड़ उमड़ी है। 144 साल बाद बने इस अद्भुत संयोग का साक्षी बनने के लिए हर कोई आतुर दिखाई दे रहा है। खबरों के मुताबिक, मां-गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन संगम में हर रोज करोड़ लोग डुबकी लगाकर रहे हैं और शांति और मोक्ष की कामना कर रहे हैं।

महाकुंभ में अब तक 64 करोड़ से अधिक लोग पवित्र स्नान कर चुके हैं। इसे देखते हुए महाशिवरात्रि पर यह आंकड़ा 66 करोड़ के पार होने की संभावना है। हर दिन करोड़ों लोगों को स्नान करने के बाद महाकुंभ क्षेत्र पूरा भक्तिमय माहौल बना हुआ है।

महाकुंभ में पवित्र स्नान के लिए बड़ी संख्या में लोग देश के कोने-कोने से पहुंच रहे हैं। यही नहीं कई देशों से प्रयागराज आने वाले विदेशी लोगों की भी इनमें अच्छी खासी तादाद रही है। हर अमृत स्नान पर महाकुंभ में जनसैलाब उमड़ा है।

महाशिवरात्री पर स्नान को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर विशेष निर्देश दिए हैं और स्वास्थ्य और सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाले टॉप के अधिकारियों को पूरे मेला क्षेत्र में 24 घंटे मुस्तैद रहने का आदेश दिया है।