
उत्तर प्रदेश में महाकुंभ से राज्य की अर्थव्यवस्था को काफी फायदा पहुंचा है। एक अनुमान के मुताबिक, राज्य को 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक आय हुई है।
उद्योग जगत के लीडर्स के अनुसार, इस महाकुंभ में 3 लाख करोड़ रुपये (लगभग 360 बिलियन डॉलर) से अधिक का कारोबार होने का अनुमान है। इसके बाद महाकुंभ का नाम देश के सबसे बड़े आर्थिक आयोजनों की लिस्ट में पहुंच गया है।
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ( सीएआईटी) के महासचिव और बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि महाकुंभ शुरू होने से पहले अनुमान था कि 40 करोड़ लोग पहुंचेंगे। इससे राज्य को करीब 2 लाख करोड़ रुपये का फायदा होगा। हालांकि, देश-विदेश से आए लोगों के आंकड़े 66 करोड़ से अधिक पहुंच गया है। जिससे 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ है। प्रयागराज ही नहीं बल्कि 100-150 किलोमीटर के दायरे में आने वाले शहरों और कस्बों में भी खुब व्यापार हुआ है।
गौरतलब है कि महाकुंभ के अंतिम दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था, प्रयागराज में गंगा, यमुना और सरस्वती नदियों के संगम पर पवित्र स्नान में 66.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया।