भोजपुरी अभिनेता और गायक दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने एक बार फिर दर्शकों को दिवाना बनाया हुआ है। निरहुआ ने आम्रपाली के साथ जोड़ी बनाकर फैंस को घायल कर दिया है। निरहुआ का सुपर हिट गाना ‘मरून कलर सड़िया’ यूट्यूब पर आज कल ट्रेंड बना हुआ है। ये गाना इतना पॉपुलर हुआ है कि लोग बार बार देख रहे हैं।
निरहुआ और आम्रपाली इस गाने ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया है। गाने को अब तक 24.9 करोड़ व्यूज मिले हैं। इस रोमांटिक गाने को 14 लाख से ज्यादा लाइक्स और 25 हजार से ज्यादा कमेंट मिले हैं।
गाने में दिखा केमस्ट्री
‘मैरून कलर सड़िया’ में निरहुआ और आम्रपाली दुबे लीड रोल में है। इस गाने में खेती के संघर्ष और खुशियों को खूबसूरत रूप से फिल्माया गया है। गाने से निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने एक बार साबित कर दिया है कि उनका जोड़ी इतना हिट क्यों है।