
1 मार्च यानी आज से नए महीने की शुरुआत से ही कई नियमों में बदलाव हो रहे है। जो आपकी जेब पर असर डालने वाला है। चलिए जानते हैं कि क्या-क्या बदलाव हो रहे हैं?
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर बदलाव
मार्च 2025 से बैंक FD के नियमों में बदलाव होने वाला है। ये बदलाव आपके रिटर्न पर प्रभाव डालने वाला है। टैक्स और निकासी के तरीकों पर भी असर डालने वाला है।
एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव
मार्च 2025 से बैंकों ने FD पर मिलने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है। ब्याज दरों में कटौती या बढ़ोतरी हो सकती है। जिन लोगों ने 5 साल या उससे कम वक्त के लिए FD कराई है, उन्हें नई दरें जेब असर डाल सकती है।
एलपीजी की कीमत
हर महीने की पहली तारीख को LPG की कीमतों की समीक्षा करती हैं। ऐसे में 1 मार्च को सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है।
ATF और CNG-PNG की कीमतों बदलाव
हर महीने की 1 तारीख को ऑयल कंपनियां हवाई ईंधन यानी एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) और CNG-PNG की कीमतों में भी बदलाव करती हैं।