
मशहूर गायिका श्रेया घोषाल को झटका लगा है। उनका ‘एक्स’ अकाउंट हैक लिया गया है। उन्होंने ने चाहने वाले को अकाउंट पर किए गए किसी पोस्ट या मैसेज या लिंक पर ध्यान न देने को लेकर कहा है। शनिवार को श्रेया घोषाल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में कहा कि कई कोशिशों के बावजूद वह अपना अकाउंट वापस नहीं ले पाई हैं।
https://www.instagram.com/p/DGpSUhKTjF3/?utm_source=ig_web_button_share_sheet&igsh=MzRlODBiNWFlZA==
अपनी पोस्ट में श्रेया घोषाल ने लिखा, “सभी प्रशंसकों और दोस्तों को नमस्कार। मेरा सोशल मीडिया एक्स अकाउंट 13 फरवरी से हैक हो गया है। मैंने इसके लिए एक्स टीम से संपर्क करने की पूरी कोशिश की, लेकिन सिर्फ कुछ ऑटो-जवाब मुझे मिले, कोई मदद नहीं मिली। मैं अपने अकाउंट में अब लॉगिन भी नहीं कर सकती और न ही अपने अकाउंट को डिलीट कर सकती हूं।
उन्होंने कहा कि कृपया उस अकाउंट से आने वाले किसी भी लिंक पर नहीं क्लिक करें और ना ही किसी मैसेज पर भरोसा करें। ये सभी फर्जी और धोखाधड़ी वाले लिंक हैं। अगर मेरा अकाउंट वापस मिल जाता है तो और सुरक्षित होता है तो मैं खुद वीडियो के जरिए इसकी जानकारी दूंगी।”