Friday, March 14

Crime: इस केंद्रीय मंत्री रक्षा खडसे की बेटी से छेड़छाड़, मनचले ने मेले में बनाया था वीडियो

केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे की बेटी ही सुरक्षित नहीं है। उनके साथ छेड़छाड़ हुई है। इस मामले में मनचलों में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया है। रक्षा खडसे ने बेटी के साथ हुई छेड़छाड़ पर शिकायत दर्ज की है।

डीवाईएसपी कुषणात पींगड़े ने कहा कि कि 28 फरवरी 2025 को कोथरी गांव की यात्रा के दौरान आरोपी अनिकेत भुई, पीयूष मोरे, सोहम कोडी, अनुज पाटिल, किरण माली और सचिन पालवे ने तीन या चार लड़कियों पर भद्दी टिप्पणी की गई थी। इस मामले में छेड़छाड़, पोक्सो और कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। एक आरोपी गिरफ्त में आ गया है, जबकि बाकियों की तलाश जारी है।

उन्होंने बताया, “आरोपियों में से एक केंद्रीय मंत्री के सुरक्षा गार्ड के साथ मेले में हाथापाई भी की। उसकी भी शिकायत ली गई है और इस मामले में मामला दर्ज किया गया है।”

आखिर क्या हुआ था?

केंद्रीय युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने बताया कि शुक्रवार रात को मेरी बेटी मुक्ताईनगर में मेला देखने गई थी। इस दौरान कुछ लड़कों ने उसके साथ छेड़खानी की। इस मामले को लेकर मैंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

इस दौरान उन्होंने कहा कि “मैं एक केंद्रीय मंत्री और सांसद के तौर पर नहीं बल्कि एक मां के तौर पर न्याय चाहती हूं। अगर मेरी ही अपनी बेटी सुरक्षित नहीं है तो दूसरों की क्या स्थिति होगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *