Friday, March 14

हरियाणा: कांग्रेस नेत्री हिमानी हत्याकांड में एक आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में खुलेंगे कई बड़े राज?

हरियाणा पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल की हत्या के मामले अब कई राज सामने आए हैं। इस हत्याकांड में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

रोहतक में हिमानी नरवाल का शव सूटकेस में मिला था। रविवार को हरियाणा पुलिस ने हत्या के मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था। हरियाणा पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हमने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।’’

वही दूसरी ओर हिमानी नरवाल के परिजनों ने उनके शव का अंतिम संस्कार करने से रविवार को इनकार कर दिया था। उन्होंने कहा था कि जब तक उनके हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। हिमानी नरवाल  रोहतक के विजय नगर में रहती थीं।

नरवाल की मां सविता ने कहा था, ‘‘आखिरी बार मेरी 27 फरवरी को नरवाल से बात हुई थी। उन्होंने कहा था कि वह एक पार्टी कार्यक्रम में व्यस्त रहेंगी, लेकिन बाद में उनका फोन बंद आने लगा। जब तक मेरी बेटी को न्याय नहीं मिल जाता, तब तक हम अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।’’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *