Friday, March 14

Share Market: एक रुपए से कम के ये शेयर बनेगा मल्टीबैगर, विदेशी निवेशकों ने खेला बड़ा दांव

शेयर बाजार में हर निवेशक डरा हुआ है। कोई भी पैसे लगाने से पहले दस बार सोच रहा है। पिछले 6 महीनों से हर तर बिकवाली दिख रही है। इस बीच पेनी स्टॉक शरणम इंफ्राप्रोजेक्ट एंड ट्रेडिंग शेयर पर विदेशी निवेशक फिदा दिख रहे हैं। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या ये आने वाला समय मल्टीबैगर स्टॉक बन सकता है।

इस शेयर में बीते दिनों मॉरीशस स्थित विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) द्वारा बल्क डील के जरिए से इसके 90 लाख शेयर खरीदे हैं। इसके बाद से इस शेयर में तेजी दिख रही है।

क्या है डिटेल

बीएसई बल्क डील डेटा से ये जानकारी मिली है कि कंपनी ने अल महा इन्वेस्टमेंट फंड पीसीस – ओएनवाईएक्स स्ट्रैटेजी के साथ 25 फरवरी को एक थोक सौदा की है। इसके 9 लाख शेयर खरीदे गए हैं।

कंपनी का कारोबार कैसा है ?

कंपनी निर्माण और रियल एस्टेट उद्योग की बढ़ती जरूरतों को पूरा करती है। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी में आश्चर्यजनक रूप से मुनाफा हुआ है। क्वाटर रिजल्ट में मुनाफा 518 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई थी।

Disclaimer: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव सामान्य है, और कभी-कभी भारी गिरावट हो सकती है। यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह और व्यक्तिगत हैं। इसलिए आपको पैसा लगाना है तो ये आपकी सोच और रिस्क पर निर्भर करता है। इसके लिए हम और हमारी देश दुनिया वेबसाइट जिम्मेदार नही हैं। आप इनवेस्ट करने से पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श जरूर कर लें। आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए देश की खबरें वेबसाइट जिमेम्दार नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *