
विक्रम भट्ट की नई फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ जल्द ही सिनेमाघरों में दिखाई देने वाली है। इस फिल्म में अनुपम खेर, अदा शर्मा और इश्वाक सिंह इस थ्रिलर फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगे। इस एक थ्रिलर फिल्म को लेकर हाल ही में एक इवेंट किया गया था। जहां ट्रेलर लॉंच किया था। अब इस इवेंट का एक वीडियो अब सुर्खियों में आ गया है। वीडियो देखने के बाद लोगों का कहना है कि अनुपम खेर ने महेश भट्ट को बेइज्जत किया है।
https://www.instagram.com/reel/DGxpcjtsyjp/?utm_source=ig_web_copy_link
वीडियो में अनुपम खेर ने महेश भट्ट को स्टेज को कहते है। दरअसल, स्टेज पर पोज करते हुए अनुपम खेर किसी बात पर गुस्सा गए। उन्हों महेश भट्ट से अचानक कहा, ‘भट्ट साहब अब आपको जाना चाहिए।’ इस पर महेश भट्ट गुस्सा जाते हैं और कहते हैं- ‘अच्छा मुझे जाना चाहिए?’ इसके बाद महेश भट्ट स्टेज से नीचे उतर जाते हैं। इस दौरान अनुपम खेर उन्हें सहारा देने की कोशिश करते हैं लेकिन महेश भट्ट उनका हाथ झटक देते हैं और नीचे उतर जाते हैं।
इस दौरान महेश भट्ट को स्टेज से उतरते देखकर किसी ने पूछा कि आप कहां जा रहे हैं, तो भट्ट साहब कहते हैं कि मुझे बोला गया है जाओ। अब सोशल मीडिया पर अनुपम खेर और महेश भट्ट का ये वीडियो बहुत वायरल हो रहा है।
कब रिलीज होगी तुमको मेरी कसम?
‘तुमको मेरी कसम’ फिल्म फिल्म आईवीएफ और कोर्ट रूम ड्रामा जैसे विषय पर बनाई गई है। फिल्म में अनुपम खेर के अलावा अदा शर्मा, इश्वाक सिंह और ईशा देओल जैसे दिग्गज कलाकरों ने अभिनय किया है। ये फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।