
शेयर बाजार में निवेशों को लंबे समय ठहरने की सुझाव दी जाती है। अगर कोई निवेश लंबे समय तक ठहरता है तो अच्छा मुनाफा होता है। आबको शेयर Atul Ltd को एक बार जरूर देखना चाहिए। यह कंपनी लंबे समय तक ठहरने वालों को मोटा मुनाफा दी है।
Atul Ltd का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर फिलहाल 5000 रुपए से ऊपर पहुंच गया है। लेकिन आपको पता है कि आज से 16 साल पहले यह शेयर मात्र 40.45 रुपए का था। 16 सालों में ये शेयर 13,720% चढ़ा है इसकी कीमत 5 हजार रुपए से अधिक हो गई है। इस स्टॉक ने अपने निवेशकों को 138 गुना तक रिटर्न दिया है।
अगर आपने 16 साल पहले 1 लाख रूपए इसमें निवेश किया होगा तो ये अब 1.38 करोड़ रूपए की हो गई है। यह बताता है कि अच्छे शेयरों में अगल लंबे समय तक ठहराया जाए तो कितनी बड़ी संपत्ति बनाई जा सकती है ।
Atul Ltd का वित्तीय प्रदर्शन
Atul Ltd ने जनवरी 2024 में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के नतीजों में बताया कि कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹108.74 करोड़ रहा। यह पिछले साल की तुलना में 53% ज्यादा है, जब कंपनी का मुनाफा ₹71 करोड़ था।
(Disclaimer: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव सामान्य है, और कभी-कभी भारी गिरावट हो सकती है। यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह और व्यक्तिगत हैं। इसलिए आपको पैसा लगाना है तो ये आपकी सोच और रिस्क पर निर्भर करता है। इसके लिए हम और हमारी देश की खबरें वेबसाइट जिम्मेदार नहीं हैं। आप इनवेस्ट करने से पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श जरूर कर लें। आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए देश की खबरें वेबसाइट जिमेम्दार नहीं होगा।)