Friday, March 14

इस जगह दहेज नहीं मिलने से बारात लेकर नहीं पहुंचा दुल्हा, जमकर हुई कहासुनी, फिर खुला एक चौंकने वाला राज

यूपी के सीतापुर में शादी में दहेज को लेकर ड्रामा देखने को मिला। दरअसल, शादी में 5 लाख रुपयों की मांग पूरी नहीं हुई तो दूल्हा बारात लेकर दुल्हन घर नहीं पहुंचा। जिसके बाद कन्या पक्ष की शिकायत के दाप पुलिस दूल्हे के साथ बारात लेकर पहुंची। इतना ही नहीं पुलिस की मौजदूगी में दुल्हन और दुल्हा पक्ष के बीच जमकर कहासुनी हुई। यह पूरा मामला रामकोट थाना क्षेत्र का है।

इस दौरान ये पता चला की दूल्हे की पहले भी शादी हो चुकी है, दहेज के लालच में दूसरी शादी कर रहा था। जब इस बात की जानकारी दुल्हन को हुई तो दुल्हन ने शादी से इनकार कर दिया। जिसके बाद दुल्हन लिए बगैर बारात वापस लौटना पड़ा।

रामकोट थाना क्षेत्र की नवीन चौक के रहने वाले विजय विनोद मिश्रा के पुत्र अभिषेक मिश्रा का विवाह 2 मार्च को राधा मिश्रा के साथ होना था। बताया जा रहा है कि देर रात तक वर पक्ष गेस्ट हाउस में बारात लेकर नहीं पहुंचा। जिसके बाद बवाल हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *