शनिवार से मार्च का महीना का शुरू हो जाएगा। लेकिन इस मार्च में शनिवार और रविवार के अलावा कुल 8 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में लोगों को दिक्कत हो सकती है।लोगों को जानना जरूरी है कि बैंक कितने और कौन से दिनों तक बंद रहेगा।
देश भर में होली के दिन यानी 14 मार्च को छुट्टी रहेगी। वहीं दूसरी तरफ बहुत सारे बैंकों में ईद त्योहार की वजह से बंद रहेगी। इसके आलवा सभी बैंक 8 और 22 मार्च को बंद होने की पूरी उम्मीद है। 8 मार्च को दूसरा शनिवार पड़ेगा। वहीं 22 मार्च को महीने का चौथा शनिवार रहने वाला है।
2, 9, 16, 23 और 30 मार्च को रविवार की वजह से पूरे देश के बैंकों की छुट्टी रहेगी। मार्च में 2 शनिवार और 5 रविवार को कुल 7 छुट्टियां होनी हैं।
• 7 मार्च को चापचर कुट के अवसर पर मिजोरम के सभी बैंकों में छुट्टी रहनी है।
• 13 मार्च की बात करें तो होलिका दहन और अट्टुकल पोंगल के लिए उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, झारखंड और केरल के बैंकों में छुट्टी रहेगी।
• 14 मार्च को होली की वजह से त्रिपुरा, कर्नाटक, ओडिशा, तमिलनाडु, मणिपुर, केरल और नागालैंड के अलावा देश के सभी बैंकों में छुट्टी होगी।
• 22 मार्च को बिहास दिवस के अवसर पर बिहार के सभी बैंकों की छुट्टी होगी।
• 27 मार्च को शब ए कद्र के अवसर पर जम्मू कश्मीर के सभी बैंक बंद रहेंगे।
• 28 मार्च के दौरान जुमत उल विदा के अवसर पर जम्मू कश्मीर के बैंकों की छुट्टी होगी।
• 31 मार्च को ईद उल फितर के अवसर पर मिजोरम और हिमाचल प्रदेश के अलावा पूरे बैंकों में छुट्टी रहेगी।
खबरों के मुताबिक, बिहार में 14, 15 और 16 मार्च को बैंक बंद होने की उम्मीद है। इसके साथ जम्मू कश्मीर में 27, 28, 30 और 31 मार्च को बैंकों की छुट्टी होनी है।
Holi देश भर में होली को लेकर उत्साह है और चारों तरफ रंगों के त्योहार…
CBSE EXAM सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं जारी है। इस बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नोटिस…
Punjab Gas Leak पंजाब के जालंधर से मकसूदा के अंतर्गत रिहायशी इलाके में एक बड़ी…
हर साल होली 14 मार्च को मनाई जा रही है। लेकिन इस बार होली के…
देश में आने वाली नई आफत से किसान परेशान है। खेतों में इस समय गेहूं…
अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं और खाने-पीने का सामना खरीदते हैं। तो आप…