Friday, March 14

Indian Air Force: भारतीय एयरफोर्स के साथ आज लगातार दूसरी अनहोनी, जगुआर के बाद बागडोगरा में AN-32 विमान क्रैश

भारतीय वायुसेना का आज एक और विमान क्रैश हो गया है। आज ये दूसरी घटना है। पश्चिम बंगाल के बागडोगरा एयरपोर्ट पर शुक्रवार को AN-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया है। खबरों के मुताबिक, विमान के सभी क्रू मेंबर पूरी तरह से सुरक्षित हैं। भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने इस हादसे की जानकारी दी है।

भारतीय वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में स्थित बागडोगरा एयरपोर्ट पर AN-32 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। विमान क्रैश होने के बाद घटनास्थल से बरामद किया जा रहा है।

इससे पहले हरियाणा के पंचकूला में एक जगुआर जेट क्रैश होने की खबर सामने आई थी। इसमें भी पायलट सुरक्षित बाहर निकलने में कामयाब हो गया था। । वायुसेना दोनों घटनाओं की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *