
इंडसइंड बैंक के हालात बीते कुछ दिनों से खराब है। एक ही दिन में 27% से ज्यादा गोता लगा चुकी है। ऐसे में अब निवेशकों के मन में डर सताने लगा है कि क्या ये दूसरा यस बैंक तो नहीं है ना। क्या बैंक बंद तो नहीं हो जाएंगे ना।
इंडसइंड बैंक का मालिक ब्रिटिश भारतीय उद्योग समूह हिंदुजा ग्रुप का है। इंडसइंड बैंक की शुरूआत 1994 में हुई थी। बीते एक साल की बात करें तो इंडसइंड बैंक का शेयर 40 फीसदी से अधिक गिरा है। जबकि इंडसइंड बैंक का हाल मंगलवार को सबसे बुरा रहा। मंगलवार को शेयर प्राइस में बड़ी गिरावट हुई।
इंडसइंड बैंक में गिरावट की वजह फॉरेक्स डेरिवेटिव पोर्टफोलियो के अकाउंट्स में गड़बड़ी से हुआ है। खबरों के मुताबिक अकाउंट्स में गड़बड़ी 1,600 से 2,000 करोड़ रुपये के बीच की बताई जा रही है। इस रिपोर्ट के आने के बाद बैंक के शेयर प्राइस लगातार गिरावट हो रही है।
ये मामला यस बैंक की तरह तो नही है, लेकिन उससे मिलता-जुलता जरूर दिखाई दे रहा है। यस बैंक में भी लोन से जुड़े अकाउंट्स में गड़बड़ हुई थी। नतीजा ये हुआ कि यस बैंक का सिर्फ शेयर प्राइस क्रैश हो गया।
इंडसइंड बैंक की गड़बड़ी आने के बाद बैंक के शेयर प्राइस क्रैश कर गए। इतना ही नहीं निफ्टी बैंकिंग इंडेक्स 0.75 प्रतिशत तक गिरावट भी हुई। Emkay Global ने अब ‘बाय’ रेटिंग को बदलकर ‘एड’ रेटिंग कर दिया है। वहीं इसका टारगेट प्राइस 875 रुपये कर दिया है।
(Disclaimer: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव सामान्य है, और कभी-कभी भारी गिरावट हो सकती है। यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह और व्यक्तिगत हैं। इसलिए आपको पैसा लगाना है तो ये आपकी सोच और रिस्क पर निर्भर करता है। इसके लिए हम और हमारी देश की खबरें वेबसाइट जिम्मेदार नहीं हैं। आप इनवेस्ट करने से पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श जरूर कर लें। आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए देश की खबरें वेबसाइट जिमेम्दार नहीं होगा।)