
शेयर बाजार में इस कोहराम मचा हुआ है। हर तरफ और हर सेक्टर लाल दिखाई दे रहा है। लेकिन हमेशा याद रहे कि एक अच्छा शेयर आपको लंबे समय में मालामाल कर सकता है।
ये बात सही साबित हुआ है सोलर इंडस्ट्रीज के शेयर में। जिसमें साल 2009 में केवल 39 रुपये में मिल रहा था। लेकिन इस शेयर की आज की कीमत आज 8500 से ऊपर है। यानी 16 साल पहले इस शेयर में जिसने भी एक लाख रुपये लगाया होगा वो आज के समय में आज करोड़पति है।
ICICI सिक्योरिटीज ने इस स्टॉक को लेकर खरीदने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इसकी कीमच 13,500 रुपए से ऊपर जा सकती है।
Centrum ब्रोकिंग ने इसका टारगेट 11 हजार से ऊपर का दिया है। इस समय सोलर इंडस्ट्रीज को मिडकैप में रखा गया है। इस शेयर की कीमत 27 मार्च 2009 को गिर करके 39.40 रुपए पर पहुंच गया था। लेकिन इस शेयर ने पिछले 10 सालों मे ताबड़तोड़ कमाई की है और 4800 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं पिछले 5 सालों में सोलर इंडस्ट्रीज के शेयरों ने मल्टीबैगर बनकर रिटर्न दिया है।
एक लाख के बने 2.2 करोड़ रुपये
आज से 16 साल पहले सोलर इंडस्ट्रीज का शेयर की कीमत 39 रुपये था। उस समय अगर किसी ने इस शेयर में 1 लाख रुपये लगाए होंगे तो अब उसकी कैपिटल करोड़ों में हो गया। अब वो करोड़पति बन गया होगा। उसके निवेश की कीमत अब 2.2 करोड़ रुपये हो चुकी है।
(Disclaimer: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव सामान्य है, और कभी-कभी भारी गिरावट हो सकती है। यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह और व्यक्तिगत हैं। इसलिए आपको पैसा लगाना है तो ये आपकी सोच और रिस्क पर निर्भर करता है। इसके लिए हम और हमारी देश दुनिया वेबसाइट जिम्मेदार नही हैं। आप इनवेस्ट करने से पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श जरूर कर लें। आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए देश की खबरें वेबसाइट जिमेम्दार नहीं होगा। )