शेयर बाजार (Stock Market) में उतार चढ़ाव जारी है। इस बीच मल्टीबैगर स्टॉक्स लोगों को मालामाल करने में लगे हुए हैं। आज आपको बताते है एक ऐसा शेयर के बारे में जिसमें महज एक लाख रुपये का इन्वेस्टमेंट करने वाले निवेशक करोड़पति बन चुके हैं। इस शेयर का नाम है थाई सिक्योरिटीज (Indo Thai Securities Ltd)।
इस स्टॉक ने 15 रुपये से 2000 के करीब में सफर किया है। इसका भाव 3 अप्रैल 2020 को 14.70 रुपये हुआ करता था, लेकिन आज 2000 के आस पास में है। इस हिसाब से इस शेयर ने अपने निवेशकों को 13,457.82 फीसदी का रिटर्न दिया है।
इंडो थाई सिक्योरिटीज के निवेशकों ने 3 अप्रैल 2020 को इस कंपनी में एक लाख रुपए निवेश किया होगा। वो निवेशक अभी तक होल्ड किया होगा तो ये रकम अब तक बढ़कर 1.35 करोड़ रुपये पहुंच हो गई होगी। इस शेयर की चाल साल 2020 में बेहद धीमी थी, लेकिन 26 फरवरी 2021 इसने अपनी चाल बदली और इसके बाद रफ्तार में आ गई।
क्या काम करती है कंपनी
साल 1995 में स्थापित इंडो थाई सिक्योरिटीज कंपनी भारत में एक टॉप एनएसई-बीएसई सर्विस ब्रोकर है। ये रियल एस्टेट, ग्रीन टेक्नोलॉजी (फेमटो) और IFSC समेत कई कंपनियों को अपनी सुविधाएं देती है।
(Disclaimer: शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव सामान्य है, और कभी-कभी भारी गिरावट हो सकती है। यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह और व्यक्तिगत हैं। इसलिए आपको पैसा लगाना है तो ये आपकी सोच और रिस्क पर निर्भर करता है। इसके लिए हम और हमारी देश की खबरें वेबसाइट जिम्मेदार नहीं हैं। आप इनवेस्ट करने से पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श जरूर कर लें। आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए देश की खबरें वेबसाइट जिमेम्दार नहीं होगा।)
Holi देश भर में होली को लेकर उत्साह है और चारों तरफ रंगों के त्योहार…
CBSE EXAM सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं जारी है। इस बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नोटिस…
Punjab Gas Leak पंजाब के जालंधर से मकसूदा के अंतर्गत रिहायशी इलाके में एक बड़ी…
हर साल होली 14 मार्च को मनाई जा रही है। लेकिन इस बार होली के…
देश में आने वाली नई आफत से किसान परेशान है। खेतों में इस समय गेहूं…
अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं और खाने-पीने का सामना खरीदते हैं। तो आप…