AR Rahman संगीतकार एआर रहमान की तबियत में सुधार है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उन्हें डिहाइड्रेशन की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनकी पत्नी सायरा बानो का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने पति की सेहत का अपडेट देते हुए फैंस से खास गुजारिश भी की है। उन्होंने कहा कि उन्हें ‘एक्स वाइफ’ न कहा जाए।
उन्होंने आगे कहा, “मुझे जैसे खबर मिली कि उन्हें सीने में दर्द की शिकायत हुई है। मैं उनके (एआर रहमान) जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हुई अस्पताल पहुंची। उनकी एंजियोग्राफी की गई और अल्लाह की रहमत से अब वह बहुत ठीक हैं।”
इस दौरान उन्होंने कहा कि प्लीज मुझे ‘पूर्व पत्नी’ न कहें। मेरी दुआएं हमेशा उनके साथ रहती हैं। मैं आप सभी से खासकर और उनके परिवार से यही कहती हूं कि उन्हें तनाव न दें और उनका ख्याल रखें।
गौरतलब है कि संगीतकार को लंदन से लौटने के बाद डिहाइड्रेशन की शिकायत हुई थी। तबीयत बिगड़ने के बाद एआर रहमान को चेन्नई के ग्रीम्स रोड स्थित अस्पताल में आज सुबह भर्ती कराया गया था। उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत डॉक्टरों से की थी
Expensive City अगर आप घूमने के शौकिन हैं तो ये खबर आपके लिए है। देश…
HeatWave देश के कई राज्यों में अब गर्मी कहर बरपाने वाला है। झारखंड, कर्नाटक, ओडिशा,…
Multibagger शेयर मार्केट में पिछले कुछ महीनों से लगातार गिरावट हो रही है। लेकिन एक…
Rain देश के कई हिस्सों में गर्मी की आहट शुरू हो चुकी है। इस बीच…
PNB KYC: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में आपका खाता है तो ये खबर के लिए…
Railway होली बीतने के बाद लोग अपने अपने काम पर लौट रहे है। इस बीच…