Aashram 3 आश्रम 3 के पार्ट 2 ने अपना गजब का जलवा दिखाया है। बॉबी देओल से लेकर चंदन रॉय उर्फ भोपा स्वामी और पम्मी तक के किरदार को लोगों ने खूब पंसद किया है। इस बीच अदिति पोहनकर या पम्मी और भोपा स्वामी के इंटिमेंट सीन पर खूब बवाल मचा हुआ है। इनके इंटीमेंट सीन ने स्कीन पर आग लगा दिया है। अब इस सीन को लेकर एक बार फिर चर्चा हो रही है कि कैसे शूट हुआ था।
इंटीमेट सीन की शूटिंग के दौरान चंदन रॉय यानी भोपा स्वामी ने कहा कि हमारे डीओपी चंदन के अलावा प्रकाश जी और दो या 3 लड़कियां सेट पर मौजूद रहती थीं। इनके अलावा उस दौरान कोई मौजूद नहीं रहता था। अदिति या पम्मी खुद एक प्रोफेशनल और बेहतरीन अदाकारा हैं। इन सीन को करने से पहले मैंने उनके साथ काफी समय बिताया था।
भोपा स्वामी ने आगे कहा कि ये दुनिया लड़कियों के लिए बिल्कुल भी नहीं बनी हुई है। ऐसे में जरूरी है कि आप काम के दौरान प्यार और केयर में रहकर ही काम करें। भोपा सवामी ने आगे बताया कि इंटीमेट सीन शूट करने से पहले उन्होंने सेट पर अदिति यानी पम्मी के साथ खूब बात की थी। जिससे पम्मी का भरोसा जीता जा सके। इसके लिए पम्मी के साथ काफी समय गुजारता था।
आश्रम 3 सीजन को इस समय दर्शकों का भर भर का प्यार मिल रहा है। इसमें बॉबी देओल, त्रिधा चौधरी के चंदन रॉय सान्याल और अदिति पोहनकर ने बेहतरीन काम किया है। फैंस अगले सीजन का भी ब्रेसबी से आने का इंतजार करने लगे हैं।
Kedarnath Dham उत्तराखंड में 30 अप्रैल से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। इससे…
Expensive City अगर आप घूमने के शौकिन हैं तो ये खबर आपके लिए है। देश…
HeatWave देश के कई राज्यों में अब गर्मी कहर बरपाने वाला है। झारखंड, कर्नाटक, ओडिशा,…
AR Rahman संगीतकार एआर रहमान की तबियत में सुधार है और उन्हें अस्पताल से छुट्टी…
Multibagger शेयर मार्केट में पिछले कुछ महीनों से लगातार गिरावट हो रही है। लेकिन एक…
Rain देश के कई हिस्सों में गर्मी की आहट शुरू हो चुकी है। इस बीच…