भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने एक बार फिर चुनाव में उतरने की तैयारी में है। इस बार बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने वाले हैं। पवन सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अब मैं विधानसभा चुनाव जरूर लड़ूंगा। हालांकि इस बार किसी पार्टी या फिर निर्दलीय चुनाव लड़गें। इसका खुलास नहीं किए हैं।
पवन सिंह ने जब बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए पूछा गया तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, “थोड़ा समय नजदीक आने दीजिए, सबकुछ पता चल जाएगा.”
ऐसा माना जा रहा है कि पवन सिंह लगातार बीजेपी नेताओं के संपर्क में हैं। इसका ताजा उदाहरण 2 फरवरी 2025 को तब देखने को मिला जब उन्होंने बीजेपी नेता और आजमगढ़ के पूर्व सांसद दिनेश लाल यादव (निरहुआ) को जन्मदिन की बधाई दी।
गौरतलब है कि पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भी बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों पति-पत्नी किस पार्टी और कहां से चुनाव लड़ने वाली हैं।
गौरतलब है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में पवन सिंह को बीजेपी से टिकट मिला था। लेकिन उन्होंने काराकाट सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था। जिसमें उनको हार का सामना करना पड़ा था।
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल का कहना है कि वह अरुण जेटली स्टेडियम में…
आंध्र प्रदेश के अनकापल्ली जिले में रविवार को एक बड़ा हदासा हुआ है। एक पटाखा…
बिहार में एक बार मौसम ने करवट ले ली है। राज्य के कई जिलों में…
इंडियन प्रीमियर लीग में 200 प्लस का टारगेट एक ऐसी गुत्थी बन हुई है। जिसे…
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) गवर्नर संजय मल्होत्रा ने लोगों को राहत दी। आरबीआई एमपीसी ने…
बिहार में विधानसभा चुनाव से राज्य के मंत्रियों को बड़ा तोहफा मिला है। मुख्यमंत्री नीतीश…