Monday, March 17

Khesari Lal Yadav AND Kajal Raghwani: खेसारी ने काजल को लेकर ये क्या कह दिया? ‘ठेला पर बिकने पर मॉल…’

Khesari Lal Yadav AND Kajal Raghwani: भोजपुरी के दिग्गज कलाकार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी एक बार फिर चर्चा में हैं। खेसारी और काजल ने भोजपुरी में कई फिल्मों एक साथ काम कर चुके हैं। दोनों की जोड़ी दर्शकों पर राज करती है। लेकिन कुछ समय से दोनों जोड़ी की अब एक साथ नहीं दिखाई दे रही है। इस बीच खेसारी लाल यादव का एक बार जो काजल को लेकर दिया था, फिर से वायरल होने लगा है।

एक समय था खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी को लेकर गॉसिप होते थे, दोनों एक दूसरे के साथ रिश्ते में हैं। हालांकि दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को लेकर स्वीकार नहीं किया और हमेशा एक-दूसरे को दोस्त बताया। काजल ने एक बार खुलासा किया था कि खेसारी लाल यादव के साथ कई सालों तक रिलेशनशिप में थीं।

इस बीच एक पॉडकास्ट में अभिनेता खेसारी लाल से पूछा गया था कि काजल की एक शिकायत है कि बड़े सितारों ने उनके साथ काम नहीं कर रहे हैं। इस सवाल पर खेसारी लाल यादव ने जवाब देते हुए कहा कि आपने खेसारी लाल के साथ काम किया और अगर 4 महीने तक आपको काम नहीं मिला तो आप एक ठेला पर बिकना शुरू कर दोगे। जब आप ठेले पर बिकोगे तो लोग मॉल में आपका दाम कैसे लगा पाएंगे। कहीं ना कहीं आपको अपना वैल्यू बनाकर रखना होगा ना।

 

खेसारी लाल यादव ने जब काजल राघवानी के साथ बेक्रअप को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि  ब्रेकअप की बात नहीं है। अगर सारी फिल्में एक के साथ होगी तो एक टैग ही लग जाएगा। रही बात बेक्रअप की तो मैं रिश्ते में था ही नहीं। मैं शादी शुदा हूं और खूश हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *