दिल्ली विधानसभा सत्र शुरू होने से एक दिन पहले आज आप विधायक दल की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें पूर्व CM आतिशी को विधायक दल का नेता चुना गया। कालकाजी सीट से आतिशी ने जीत दर्ज की है। अब आतिशी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएंगी। खबरों के मुताबिक, आतिशी को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया है।
बता दें कि दिल्ली विधानसभा सत्र का 3 दिन का विशेष सत्र 24 फरवरी से 27 फरवरी तक होगा। महाशिवरात्रि के दिन 26 फरवरी को बंद रहेगा। इस सत्र को लेकर आप के विधायक दल की बैठक में कई अहम मुद्दों पर रणनीति बनी। इस दौरान केजरीवाल सहित पार्टी के कई बड़े नेता भी मौजूद थे। बैठक में सत्र के एजेंडे पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
आतिशी ने मिले जिम्मेदारी को लेकर केजरीवाल और विधायक दल का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने हमें विपक्ष में बिठाया है और जनता की आवाज उठाने की जिम्मेदारी पूरी हमारी होगी। पहले दिन दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने वाले सभी 70 नवनिर्वाचित विधायक सदस्य के तौर पर शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण के बाद विधानसभा अध्यक्ष-उपाध्यक्ष का चुनाव भी किया जाएगा।
Holi देश भर में होली को लेकर उत्साह है और चारों तरफ रंगों के त्योहार…
CBSE EXAM सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं जारी है। इस बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नोटिस…
Punjab Gas Leak पंजाब के जालंधर से मकसूदा के अंतर्गत रिहायशी इलाके में एक बड़ी…
हर साल होली 14 मार्च को मनाई जा रही है। लेकिन इस बार होली के…
देश में आने वाली नई आफत से किसान परेशान है। खेतों में इस समय गेहूं…
अगर आप ट्रेन में सफर करते हैं और खाने-पीने का सामना खरीदते हैं। तो आप…