Thursday, March 13

AIIMS: दिल्ली में एम्स इलाज कराने वालों के लिए खबर, जानें सर्जरी के लिए क्यों है सालों तक वेटिंग?

देश में किसी हिस्से में लोग बीमार होते है तो लोग दिल्ली एम्स की ओर दे खते हैं। लेकिन ये जानकर आप खुद हैरान हो जाएंगे कि दिल्ली एम्स खुद ही बीमार है। दिल्ली एम्स में डॉक्टरों की कमी है। इसका सीधा असर मरीजों पर पड़ रहा है। एम्स में सर्जरी कराने वालों के लिए लंबा समय का इंतजरा करना पड़ रहा है। मरीजों के लिए कई-कई साल तक की वेटिंग है। एम्स में पर फैकल्टी और नॉन फैकल्टी के पोस्ट अभी खाली हैं।

एम्स में को लेकर जानकारी राज्यसभा में दिया गया है। जिसके बाद से खुलासा हुआ है। दिल्ली एम्स में 2024-25 में सैंक्शन की कुल पोस्ट  1235 है, जिसमें से 810  पोस्ट खाली है। एम्स में खाली जगहों को भरने के लिए सरकार लागतार कई कदम उठा रहे हैं। लेकिन हालात अभी सुधरे नहीं है।

देश के बाकी एम्स का हाल

देश के बाकी एम्स का हाल कैसा है, ये भी जानते हैं। भोपाल एम्स में 73 फैकल्टी खाली है। भुवनेश्वर में 78 जगह खाली है।  जोधपुर में 85 पोस्ट खाली है। रायपुर में पिछले तीन सालों से 117 जगह खाली है। पटना एम्स में 81 जगह खाली है। ऋषिकेश में 141जगह खाली है। गोरखपुर में 61 पोस्ट खाली है। देवघर में 63 पोस्ट खाली है। रायबरेली में 98 पोस्ट खाली है। राजकोट में 109 पोस्ट खाली है। जम्मू कश्मीर में 81 फैकल्टी के जगह खाली हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *