Friday, March 14

बिहार से महाकुंभ जाने वालों के लिए खबर, भारी भीड़ के चलते रेलवे ने लगाया नियम, लगेगा जुर्माना

प्रयागराज में महाकुंभ मेले के कारण बिहार के ज्यादातर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखने को मिल रहा है। इसको देखते हुए रेलवे ने सोमवार को घोषणा करते हुए कहा कि यात्री (रेलवे स्टेशन में) प्रवेश पर रोक लगा रहा है, जिनके पास वैध यात्रा टिकट नहीं है।

पूर्व मध्य रेलवे (ईसीआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) सरस्वती चंद्रा ने कहा, “रेलवे महाकुंभ मेले के दौरान यात्रियों के लिए आरमदायक यात्रा सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है। इसको देखते हुए आने वाले सभी रेलवे स्टेशन पर वैध टिकट नहीं रखने वाले यात्रियों के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी।

सीपीआरओ ने कहा, “हम संबंधित जिलों के स्थानीय प्रशासन और पुलिस की भी मदद ले रहे हैं। यात्रियों की भारी भीड़ के मद्देनजर अतिरिक्त टिकट काउंटर और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।”

गौरतलब है कि यह कदम नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ की घटना के बाद लिया गया है। इस भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई थी।

महाकुंभ मेले के कारण पटना, दानापुर, आरा, गया, सासाराम, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और दरभंगा सहित बिहार के कई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की अचानक भीड़ बढ़ गई है। जिसको देखते हुए बढ़ती संख्या ने रेलवे के लिए चुनौती बन गई है।