
बैंक से लोन लेने वालों के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। अगर आप नया लोन लेने वाले हैं या फिर आपका पूराना लोन चल रहा है तो आपके लिए अच्छी खबर है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) आने वाले वित्तीय वर्ष में रेपो रेट (Repo Rate) में फिर कटौती कर सकता है। ऐसा माना जा रहा है कि 50 से 75 बेसिस प्वाइंट तक कटौती हो सकती है।
क्रिसिल (CRISIL) की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अगर कटौती होती है तो आम लोगों को राहत देना, खपत बढ़ाना और देश की अर्थव्यवस्था को और मजबूत बनाना है।
इस पहले आरबीआई ने फरवरी 2025 में पांच साल बाद पहली बार रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी। आरबीआई ने 6.5% से घटकर 6.25% पर आ गया है। RBI लंबे समय से लोगों को महंगाई से राहत दिलाने की कोशिश कर ही है।
ब्याज दर में कटौती के बाद होंगे फायदे
लोन होगा सस्ता
घर, गाड़ी या व्यापार के लिए कर्ज लेना सस्ता होगा। इससे लोगो को फायदा होगा।
खपत और निवेश में बढ़ोतरी
अब लोग ज्यादा खर्च कर पाएंगे जिससे बाजार में तेजी आएगी।
GDP को मिलेगा एक बार फिर सपोर्ट बाजार में पैसा बढ़ने से देश की GDP ग्रोथ को फायदा होगा।