
होली आने में कुछ ही बचे हुए हैं। ऐसे में होली पर भोजपुरी गानों की मांग बढ़ गई है। लेकिन इस बीच एक ऐसा आदेश जारी किया गया है जो रंग में भंग डाल सकता है। दरअसल, सार्वजनिक में ‘डबल मीनिंग’ और अश्लील भोजपुरी गानों को बजाने पर रोक लगा दी है। ये आदेश बिहार पुलिस ने जारी किया है।
आदेश के मुताबिक, अब ऐसे गाने, जो अश्लिलता फैलाता है, वैसे गानों को बजाकर मस्ती करना और नाचना महंगा पड़ने वाला है। होली से पहले बिहार पुलिस का एक सर्कुलर जारी हुआ है। आदेश में कहा गया है कि बिहार में सार्वजनिक जगह पर अश्लील और डबल मीनिंग भोजपुरी गाने बजाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
इतना ही नहीं बिहार पुलिस ने सख्त लहजे में आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि ब्लिक प्लेस पर अश्लील और डबल मीनिंग गाने बजाने पर पकड़कर सीधे कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि कि ऐसे गानों से महिलाओं की सुरक्षा पर सवाल उठने लगता है और बच्चों के दिमाग पर भी बुरा असर पड़ता है।