Friday, March 14

HDFC बैंक के ग्राहक के लिए बड़ी खबर, आज ये सभी सबी सेवाएं रही बाधित, लोगों पर पड़ा प्रभाव

HDFC बैंक के ग्राहक के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। 9 मार्च को HDFC बैंक की कई सेवाएं (HDFC Bank Alert) बाधित रही। अब ऑफिशियल वेबसाइट पर इस की जानकारी आ गई है। एनईएफटी ट्रांजेक्शन, म्युचुअल फंड ट्रांजेक्शन और क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन सभी सेवाएं बाधित रहा। इसके अलावा ऑनलाइन लेनदेन में ग्राहकों को दिकक्त भी हो सकती है।

9 मार्च यानी आज बैंक के ग्राहक कई सर्विसेसों के काम नहीं कर पाएंगे। हालांकि एटीएम के जरिए कैश निकालने की सुविधा जारी रहेगी। इसके अलावा ग्राहक यूपीआई के जरिए लेनदेन भी कर पाएंगे।

कब कौन-सी सेवाएं बाधित रही ?

HDFC बैंक के ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक,  9 मार्च 12:45 AM से लेकर 5:00 AM एनईफटी  ट्रांजेक्शन सर्विस उपलब्ध बंद रहे। 4 घंटे 15 मिनट तक सेवाएं रोकी गई। 1AM से लेकर 5AM पूरे तक नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग एप पर लेने देन नहीं हो पाया। सुबह 5:00 बजे से लेकर सुबह 7:30 बजे तक पूरे क्रेडिट कार्ड ट्रांजेक्शन बाधित रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *