Sunday, March 16

PNB बैंक ग्राहकों के लिए बड़ी खबर, 26 मार्च तक करा ले अपना काम, नहीं तो नहीं निकाल पाएंगे पैसे

PNB KYC: पंजाब नेशनल बैंक (PNB) में आपका खाता है तो ये खबर के लिए बहुत जरूरी है। बैंक ने अपने खाताधारकों से कहा कि 26 मार्च 2025 तक अपना केवाईसी अपडेट करा लें। अगर आपने नहीं किया तो आपको परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। बैंक ने यह भी बताया कि यह प्रक्रिया भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के आदेश के बाद लिया गया है। हम आपको बता रहें है कि कैसे अपने बैंक खातों को अपडेट कर सकते हैं।

जानें कैसे करें KYC अपडेट?

ग्राहकों को इन दस्तावेजों को रखना अनिवार्य है।

पहचान प्रमाण (Identity Proof) होना चाहिए

पता प्रमाण (Address Proof) होना चाहिए

हाल की पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए

पैन कार्ड या फॉर्म 60 होना चाहिए

कमाई का प्रमाण पत्र (Income Proof) होना चाहिए

मोबाइल नंबर (यदि पहले उपलब्ध नहीं कराया गया हो) होना चाहिए

इसके बाद नजदीकी PNB शाखा में जाकर अपना खाता अपडेट करा सकते हैं।

PNB ONE ऐप के जरिए भी खाता अपडेट करा सकते हैं।

इंटरनेट बैंकिंग सेवाएं (IBS) के माध्यम से खाता अपडेट करा सकते है।

रजिस्टर्ड ईमेल या डाक के जरिए अपने होम ब्रांच को भेजकर करा सकते है।

अब ये भी जान लें कि KYC अपडेट नहीं करने पर क्या होगा?

अगर ग्राहक अपना KYC अपडेट नहीं कराता है, तो उनके बैंक खाते पर लेन-देन से संबंधित समस्याओं को झेलना पड़ सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *