मध्य प्रदेश के बैतूल में बड़ा हदासा हुआ है। वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) की छतरपुर खदान में छत ढहने से कई मजदूर दब गए। इस हादसे में तीन लोगों की दबकर मौत हो गई। वहीं कई लोगों दबे होने की खबर है। इस हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है।
खबरों के अनुसार, गुरुवार को वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड पाथाखेडा-सारनी की छतरपुर खदान में बड़ा हादसा हुआ। तीन मजदूरों का शव खदान से बाहर निकाले गए। घटना की सूचना मिलते ही कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और एसपी निश्चल एन. झारिया भी मौके पर पहुंचे।
सारनी के एसडीओपी रोशन कुमार जैन ने बताया कि छतरपुर की एक अंडरग्राउंड माइन में तीन वेकोलि कर्मी असिस्टेंट मैनेजर गोविंद कोसरिया (37), माइनिंग सरदार रामप्रसाद (46) और ओवरमैन रामदेव पंडोले (49) की कोयला खदान में छत ढहने से मौत हो गई। रेस्क्यू टीम ने तीनों के शवों को खदान के अंदर से बाहर निकाला। तीनों का पोस्टमॉर्टम हो चुका है।
गौरतलब है कि छतरपुर वन खदान में निरंतर माइनर मशीन से काम चल रहा था। कोयला काटते समय अचानक खदान में हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि अधिकारी और वर्कर खदान में निरीक्षण के लिए उतरे थे, उसी समय यह हादसा हो गया।
Rain-Heatwave देश में लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। एक बार फिर…
Holi देश भर में होली को लेकर उत्साह है और चारों तरफ रंगों के त्योहार…
CBSE EXAM सीबीएसई बोर्ड परीक्षाएं जारी है। इस बीच केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने नोटिस…
Punjab Gas Leak पंजाब के जालंधर से मकसूदा के अंतर्गत रिहायशी इलाके में एक बड़ी…
हर साल होली 14 मार्च को मनाई जा रही है। लेकिन इस बार होली के…
देश में आने वाली नई आफत से किसान परेशान है। खेतों में इस समय गेहूं…