
इस सयम की बड़ी खबर आ रही है। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) की तबीयत अचानक खराब हो गई है। उन्हें रविवार सुबह सीने में दर्द और बेचैनी हुई, जिसके बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपराष्ट्रपति को दिल्ली एम्स के कार्डियक विभाग में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि उनकी हालत स्थिर है। डॉक्टरों की टीम लगातार देख कर रही है।
एजेंसी पीटीआई ने एम्स अस्पताल के सूत्रों के हवाले से बताया है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को सुबह-सुबह दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। उन्हें निगरानी में रखा गया है।
जगदीप धनखड़ देश के वर्तमान उपराष्ट्रपति हैं। उन्होंने 11 अगस्त 2022 को देश के 14वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। उनका जन्म 18 जुलाई 1951 को राजस्थान के कालीबंग में हुआ था। जगदीप धनखड़ पश्चिम बंगाल के राज्यपाल भी रह चुके हैं।
उपराष्ट्रपति धनखड़ की शिक्षा पंजाब विश्वविद्यालय से हुई है और बाद में कानून की डिग्री हासिल की। जगदीप धनखड़ एक वकील और समाजसेवी भी हैं।