
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में लोगों के मारे जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि भगदड़ में मारे गए बिहार के लोगों के परिजन को राहत राशि मिलेंगे। परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की।
मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘ नीतीश कुमार ने मारे गए लोगों पर शोक व्यक्त किया। वह इस घटना में बिहार के लोगों की मौत से बहुत दुखी हैं। मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की सहयाता राशि देने का ऐलान करते हैं।’
गौरतलब है कि दिल्ली से महाकुंभ जाने के समय नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई है। भगदड़ उस समय मच गई जब कथित तौर पर यात्रियों के बीच प्रयागराज जा रही दो ट्रेनों के रद्द होने की अफवाह फैल गई। इस भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मारे जाने की खबर है। जबकि कई लोगों के घायल होनों की खबर है।